Headlines
Loading...
Laptop क्या होता हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

Laptop क्या होता हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

 


भारत में कम्प्युटर आने के बाद लोगों ने इसकी उपयोगिता का भली-भांति आंकलन किया. जिस कारण वरतमान समय में कम्प्युटर का उपयोग घर से लेकर ऑफिस और बिजनेस से लेकर शिक्षा क्षेत्रों में किया जाता हैं.
लेकिन, तकनीक के विकास के साथ कम्प्युटर का स्थान लैपटॉप ने ले रहा हैं. और जिन अब डेस्क पर कम्प्युटर के बजाये लैपटॉप नजर आने लगे हैं. इसलिए लैपटॉप के बारे में जानकारी होना जरूरी हो गया हैं.
इस लेख में हम आपको लैपटॉप की पूरी जानकारी दे रहे हैं. अध्ययन कि सुविधा के लिए हमने इस लेख को निम्न भागों में बांटा हैं.

लैपटॉप क्या हैं – What is Laptop in Hindi?

लैपटॉप एक छोटा, पोर्टेबल निजी कम्प्युटर होता हैं. जिसके दो भाग होते हैं जो आपस में एक कब्जे के सहारे जुडे रहते हैं. ऊपर वाले भाग में स्क्रीन होती हैं तथा नीचे वाले भाग में अन्य कम्प्युटिंग उपकरण जुडे रहते हैं. इसका डिजाईन Clamshell Form Factor पर आधारित होता हैं.
लैपटॉप की बनावट तथा फ़ीचर्स के कारण इसे नोटबुक कंप्यूटर तथा नोटबुक डिवाइस आदि नामों से भी जाना जाता हैं. वर्तमान समय मे लैपटॉप की स्क्रीन एलसीडी/एलईडी डिस्पले के रूप में आती है. और इसमें Thin-Screen तकनीक का उपयोग होता हैं. कंप्यूटर की तरह एक लैपटॉप में सभी इनपुट तथा आउटपुट घटक मौजूद होते हैं.
एक सामान्य लैपटॉप में डिस्प्ले स्क्रीन,मिनी स्पीकर, हार्ड डिस्क, कीबोर्ड, ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव, प्रोसेसर, रैम, तथा टचपैड  आदि जरूरी फीचर्स होते हैं तथा वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के विकास के साथ वेबकेम (कैमरा), इनबिल्ट माइक्रोफोन (आवाज़ भेजने के लिए) तथा टच स्क्रीन जैसे फीचर भी लैपटॉप में आने लगे हैं.

Hello दोस्तों मेरा नाम Rohit Bhoite है मैं इस ब्लॉग का Writer और Founder हूँ और इस वेबसाइट के माध्यम से Blogging, Seo, WordPress And Internet Marketing के बारे में जानकारी Share करता हूँ। 🔁

0 Comments:

Header Ad

Bottom Article Ad